बहराइच 04 जून। नीति आयोग द्वारा चयनित आकाक्षांत्मक जनपद में कृषि कल्याण अभियान अन्तर्गत चयनित ग्रामों के कृषकों की आय को दोगुनी करने के उद्देश्य से 30 जुलाई 2018 तक एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि 25 ग्रामों में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए रोस्टर का निर्धारण कर लिया गया है। निर्धारित रोस्टर के अनुसार प्रत्येक ग्राम में 03 विषय विशेषज्ञों की देख-रेख में प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार 06 जून को ब्लाक शिवपुर के ग्राम नकाही, 08 को बलहा के ग्राम लगदीहा, 11 को रिसिया के ग्राम महरू, 13 को नवाबगंज के ग्राम मुद्धापुर व 15 को ग्राम खैरनिया, 18 को जरवल के ग्राम देवीदासपुर, 20 को मिहींपुरवा के ग्राम चितलहवा, 22 को पयागपुर के ग्राम पैड़ी व 25 को लहरौरा, 27 को तेजवापुर के ग्राम डोढ़ावल, 29 को मिहींपुरवा के ग्राम बिछिया में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार माह जुलाई अन्तर्गत 02 जुलाई को ब्लाक फखरपुर के ग्राम अमवा तितारपुर, 04 को मिहींपुरवा के ग्राम धर्मापुर, 06 को विशेश्वरगंज के ग्राम उधरना सरहदी व 09 को पूरे शिवसहाय, 11 को मिहींपुरवा के ग्राम अयोध्यागांव, 13 जुलाई को बलहा के ग्राम बनकटवा, 16 को हुजूरपुर के ग्राम रमवापुर, 18 को फखरपुर के ग्राम रामापुर किन्दौली, 20 को विशेश्वरगंज के ग्राम गांगूदेवर, 23 को बलहा के तुलसीपुर, 25 को नवाबगंज के ग्राम माधवपुर नदौना, 27 को जरवल के ग्राम भदौड़ी तथा 30 को रिसिया के ग्राम पूरे रामदीन में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार 04 जून को ब्लाक फखरपुर के ग्राम सिंगरों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






