बहराइच 04 जून। प्रदेश में चयनित आकांक्षात्मक जनपदों में 01 जून से 15 अगस्त 2018 तक संचालित होने वाले ग्राम स्वराज अभियान द्वितीय चरण के सफल क्रियान्वयन के मद्देनज़र जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में जिले के ब्लाक मुख्यालयों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला/बैठकों का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि जनपद बहराइच में ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण में चयनित 1031 ग्रामों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बैंक, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वच्छता, पोषण, कौशल विकास सहित अन्य योजनाओं से संतृप्त किया जाना है। ब्लाक मुख्यालयों पर आयोजित प्रशिक्षण/बैठक के दौरान मौजूद सम्बन्धित विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि ग्रामों का भ्रमण कर विभागीय कार्ययोजना तैयार कर उसे प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित किया जाय। बैठक में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लाभार्थीपरक योजनाओं अन्तर्गत लाभार्थियों के चयन, पात्रता की शर्तांे इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए सचेत किया गया कि प्रत्येक दशा में पात्र अभ्यर्थियों का ही चयन किया जाय।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि चयनित सभी ग्रामों में 05 से 08 जून 2018 के मध्य चैपाल का आयोजन किया जाना है। सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम में आयोजित होने वाली चैपाल के दौरान मौजूद लोगों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों हेतु पात्रता, आवेदन करने के तरीकों इत्यादि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाये ताकि सभी पात्र लोग स्वयं आगे आकर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। ब्लाक मुख्यालयों पर आयोजित बैठक के दौरान सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि द्वितीय चरण अन्तर्गत चयनित ग्रामों में चैपाल का आयोजन कर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास, पेयजल, राशन कार्ड, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु शादी अनुदान योजना, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु निःशुल्क बोरिंग योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के साथ-साथ स्वास्थ, शिक्षा, कृषि एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर से सम्बन्धित केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ प्राप्त करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करंें ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






