बलहा, बहराइच रसूल के नवासे इमामे हसन की विलादत पर नानपारा के मोहल्ला बावर्ची टोला स्थित इमामबाड़ा सज्जा दिया में जश्ने इमामे हसन का आयोजन किया गया जिसमें कुरान की तिलावत के साथ नबी के नवासे इमामे हसन की जिंदगी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लोगों को दी गई इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहें जश्न के मौके पर लखनऊ से आए शायर सज्जाद जैदी ने अपने कलाम पेश कर लोगों को इमामे हुसैन यह हालत ए जिंदगी के बारे में बताया इनके अलावा आबिद हुसैन सैयद परवेज सैयद रिजवान ने अपने कलाम पेश किए अंत में कॉम मिल्लत एवं मुल्क में अमन चैन कायम रहने के लिए दुआ की गई l समापन के अवसर पर संयोजक सैयद कलीम अब्बास ने आए हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया l
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






