( रिपोर्ट : शादाब हुसैन ) बहराइच : पत्रकार उत्पीड़न की घटना पत्रकार के साथ आए दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में एक पत्रकार जो समाज का आईना है वो नही रहा अब सुरक्षित,,,जो पत्रकार जाड़ा गर्मी बरसात दिन हो या रात अपनी जान की परवाह किये बेगैर समाज को हर सूचना से रूबरू करता है जब वही नही सुरक्षित तो आम जनता का क्या होगा अभी हाल ही में शाहजहांपुर में पत्रकार इमरान खान पर हुए जनलेवा हमले से पत्रकारों में आक्रोश पैदा किया था लेकिन अभी कुछ दिन भी नही बीते और यूपी के ही बहराइच में सुपरफास्ट न्यूज़ के पत्रकार फ़राज़ अंसारी पर एक प्लांनिग के तहत फर्ज़ी तरीके से मुक़दमा कायम करा दिया गया,,,और वो सिर्फ इसलिए कि पत्रकार फ़राज़ अंसारी बहराइच जिला अस्पताल की कमियों को लगातार उज़ागर करते रहें है और इन्ही की खबरो के चलाने से ही जिला प्रशासन हरकत में आकर जिला अस्पताल में छापा मारा और कमियां पायीं जिसपर जिलाधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट ने आवश्यक कार्यवाही भी थी,। अब क्या सच्चाई लिखना या समस्या उज़ागर करना का मतलब ये ही रह गया है तो समाज के चौथे स्तम्भ का मतलब क्या रहा,। वंही एक पत्रकार पर फर्ज़ी तरीके से मुक़दमा कायम कराने को लेकर बहराइच के पत्रकारों मे भारी आक्रोश व्याप्त है और सभी एकजुट होकर देंगे इसका जवाब,। कल इसी प्रकरण को लेकर डीएम और एसपी से मिलकर अगली रणनीति तय करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






