Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, May 15, 2025 4:34:25 AM

वीडियो देखें

गेहूं खरीद में छोटे किसानों का हो रहा उत्पीड़न,केंद्र प्रभारी पर लगाया दादागीरी करने का आरोप

गेहूं खरीद में छोटे किसानों का हो रहा उत्पीड़न,केंद्र प्रभारी पर लगाया दादागीरी करने का आरोप

(रिपोर्ट : डी0पी0श्रीवास्तव)बहराइच। किसानों को लेकर हमारी सरकार भले ही आये दिन बड़े बड़े दावे कर रही हो लेकिन जिले स्तर पर अधिकारियों व तौल केंद्र प्रभारियों के मनमाने रवैये के कारण परोछ रूप से न सिर्फ सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है बल्कि किसानों को भी खासकर छोटे किसानों को मानसिक रूप से उत्पीड़ित किया जा रहा है। यहाँ भी छोटे किसानों को प्रताड़ित करने का जो ताजा मामला प्रकाश में आया है यहाँ भी केंद्र प्रभारी द्वारा छोटे किसानों का गेहूं न लेकर महाजनों का गेहूं लेने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई जा रही है। आपको बताते चलें कि पिछले दिनों कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में केंद्रीय अपर विकास आयुक्त पीयूष श्रीवास्तव ने भी कहा था कि बहराइच के विकास के लिए सुच्छम व् लघु उद्दोगों के सामंजस्य के के साथ साथ कृषि को जोड़कर बहराइच का विकास उच्च पैमाने पर लाकर इस जिले को देश के अग्रणी जिलों में शुमार कराया जा सकता है। लेकिन जिले के कई स्थानों सहित ग्राम रामनगर,बसंतपुर ऊदल वि0 ख0 नवाबगंज,बहराइच के छोटे छोटे किसानों को सरकारी केंद्र के प्रभारी द्वारा जिस बेअंदाज तरीके से दुत्कार कर उनका गेहूं नहीं तौला जा रहा है उससे जमीनी स्तर के हकीकत का भी अंदाजा लगाया जा सकता है। अपने अपने गेहूं तौलवाये जाने की पीड़ा से ग्रसित किसान सिंह राम,राम सूरत वर्मा,रामजस,राम ललन,सिद्धराम,राम घुरकन,बच्छराज,अशोक मास्टर,राम मनोहर सोनकर,राम पल्टन,गंगाराम,अमृत लाल व अशोक मिश्रा सहित दर्जनों किसानों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुवे हमारे जिला प्रभारी से बताया कि वे सब छोटे छोटे किसान हैं और हाड़ तोड़ मेहनत व अपने खून पसीने से उपजाई गई फसल गेहूं को तौलवाने के लिए ग्राम राम नगर,बसंतपुर ऊदल विकास खंड नवाबगंज,बहराइच के सरकारी कांटे पर तौल करवाने जाते हैं तो वहां के केंद्र प्रभारी अनिल कुमार मिश्रा हम लोगों से सौतेला व्यवहार करते हुवे कहते हैं कि पहले हम महाजनों के गेहूं क्रय करेंगे इसके बाद जब समय मिलेगा तब देखा जायेगा। वे कहते हैं मुझे भी प्रशाशन को पैसे देने पड़ते हैं। किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि श्री मिश्र यह भी कहते हैं कि महाजनों का गेहूं लेने की हमारी बाध्यदता है किसानों का गेहूं लेने की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। किसानों का कहना था कि वे उक्त निर्धारित तौल केंद्र पर हफ़्तों अपना अपना वाहन खड़ा रखते हैं लेकिन उनका गेहूं न तौलकर उल्टा यह कहा जाता है कि तुम लोग मेरा कुछ नहीं कर पाओगे जिससे चाहो जाकर हमारी शिकायत कर दो। किसानों ने बताया कि उन्हें जिम्मेदार अधिकारियो से बात करने के बाद भी राहत नहीं मिल पा रही है। हालांकि किसानो द्वारा उप जिलाधिकारी नानपारा व मुख्यमंत्री को भी आन लाइन शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है बाउजूद किसानों का गेहूं अब तक नहीं तौलवाया गया है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *