थाना रिसिया की पुलिस ने मारुती से बकरिया चुराकर बेचने और खरीदने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा कर दिया है। और अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना रिसिया के नरसिंह डीहा गांव के निवासी इदरीश की एक बकरा और दो बकरिया मारुती वैन सवार चोरो ने बुधवार की रात चुरा लिया था। और उन बकरियो को थाना रिसिया के परेवा खान निवासी मुबारक पुत्र मोल्हे के हाथो बेंच दिया,यही पर चोरी की बकरियो की खरीद फरोख्त होती थी। पुलिस अधीक्षक बहराइच के अपराध और अपराधियो की धरपकड़ की अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर और सी ओ रिसिया के निर्देशन में मुखबिर की सुचना पर एस एचओ मय हमराहियों के साथ रिसिया मोड़ के निकट फुलवरिया पहुचने पर मारुती वैन मिली, कुछ देर इंतजार के बाद मारुती की तरफ तीन लोग आते दिखे, शुक्रवार की भोरपहर घेरा बन्दी करने पर दो अपराधी पकड़े गए,और एक फरार हो गया। जिसका नाम शकील उर्फ़ मो उमर पुत्र रहीस, बाल पुर,कटरा, थाना करनैल गंज गोंडा,ननकू उर्फ़ शिवराज पुत्र शत्रोहन,चरिगाह सिपहिया हुलास थाना बोंडी है। गिरफ्तार अपराधियो की निशान देही पर परेवा खान से बकरिया बरामद की गयी और खरीदने वाले मुबारक पुत्र मोल्हे को गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी टीम में एस एचओ मंजू पाण्डेय के अलावा, एस आई फिरोज अहमद,एस आई शम्भू सिंग,एस आई सत्य देव प्रसाद,आरक्षी राघवेंद्र शाही,आरक्षी विनोद कुमार शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






