हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन गोण्डा द्वारा आज जिला पंचायत सभागार में आयोजित पत्रकारिता की चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी कार्यक्रम में स्व.छेदीलाल अग्रवाल को आजीवन पत्रकारिता जगत में योगदान देने को लेकर उनकी धर्मपत्नी गंगा देवी को मुख्य अतिथि देवीपाटन मंडल के आयुक्त सुधेश कुमार ओझा ने सम्मानित किया l इसके अतिरिक्त श्री अग्रवाल की पौत्री गुनगुन अग्रवाल की पत्रकारिता पर प्रस्तुत की गयी कविता को सभी अतिथि अधिकारियों, समाजसेवियों और पत्रकारो ने खूब सराहा l कार्यक्रम में छेदीलाल अग्रवाल की स्मृति में कर्नलगंज तहसील की पत्रकार चंदा नारायण राव और वरिष्ठ पत्रकार एस पी मिश्र को पत्रकार शिरोमणि अवार्ड से नवाजा गया l कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये मंडलायुक्त ने कहा कि पत्रकारों के लिये चुनौतियां ही आधार है l बिना चुनौती के विकास सम्भव नहीं है l उन्होंने कहा कि पत्रकार को कठोरता से नहीं बल्कि सकारात्मक सोच के साथ सहजता से समाज व सरकारी अमलो के समक्ष पेश आना चाहिये l कलम की ताकत से ही परिवर्तन लाया जाना सम्भव है l पुलिसउपमहानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने कहा कि हिन्दी का महत्व आज के परिवेश में बढ़ रहा है l पत्रकारों को सजग रहकर निर्भयता से समाज को आईना दिखाना चाहिये l जिलाधिकारी जे बी सिंह ने कहा कि गलत रिपोर्टिंग कर अधिकांश पत्रकार अपनी विश्वसनीयता खो रहे है l अगणित, नकारात्मक, अपुष्ट समाचार प्रसारित करने से पत्रकारों को बचना चाहिये ताकि अखबारों की विश्वसनीयता बनी रहे l उन्होंने कहा कि कुछ लोग पत्रकारिता जगत को व्यक्तिगत लाभ के लिये बदनाम करने का प्रयास करते है l उन्होंने नसीहत देते हुये कहा कि पुष्ट करने के बाद ही समाचारों का प्रकाशन होना चाहिये l अपर पुलिसअधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने कहा कि चुनौतियां तो हर व्यक्ति के जीवन में है बस उससे घबराने के बजाय डटकर सामना करते हुये पत्रकारों निष्पक्ष खबरें फैलानी चाहिये l उन्होंने कहा कि यदि लोकतंत्र का स्तम्भ मजबूती से अपना कार्य करेगा तो अन्य तीनों पालिकाये स्वतः सुचारू कार्य करेंगी l संगोष्ठी को वरिष्ठ पत्रकार सूर्य प्रसाद मिश्र, शिवमूर्ति मिश्र, पूर्व चेयरमैन राजीव रस्तोगी, पत्रकार तेज प्रताप सिंह, कमर अब्बास, साहित्यकार उमा सिंह व अन्य ने सम्बोधित किया l संगठन के जिलाध्यक्ष कैलाश वर्मा, महामंत्री जानकी शरण द्विवेदी ने अतिथियो को सम्मानित कर आगंतुकों का आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर पत्रकार अंकुर गर्ग ने कैलाश नाथ वर्मा, जानकी शरण द्विवेदी, रघुनाथ पाण्डेय, हरिनारायण शुक्ल और यशोदानन्दन त्रिपाठी समेत पांच पत्रकारों को सम्मानित किया l
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






