सोचिए, जब डॉक्टर ही मरीज और तीमारदारों की पीड़ा नहीं समझेंगे तो उनका कौन सहारा बनेगा। रविवार रात बहराइच के जिला अस्पताल में जो हुआ वह शर्मसार करने वाला है। एक तीमारदार ने महिला को हो रही असहनीय पीड़ा पर इंजेक्शन लगाने को कहा तो चिकित्सक भड़क गया। उसने सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसका वीडियो वायरल हुआ तो सीएमएस सकते में आ गए। उन्होंने आरोपी डॉक्टर से जवाब तलब किया है। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू की है। पयागपुर थाना अंतर्गत पयागपुर निवासी किरन बाजपेयी रविवार शाम को छत से गिरकर घायल हो गई थी। किरन का भतीजा उमेश दीक्षित उसे लेकर देर रात जिला अस्पताल पहुंचा। अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में डॉक्टर ने किरन के सिर में टांके लगाए। उसे असहनीय दर्द हो रहा था। उमेश का कहना है कि उसने मौसी किरन को दर्द का इंजेक्शन लगाने को कहा तो चिकित्सक भड़क उठा। उमेश के मुताबिक चिकित्सक ने सहयोगियों के संग उस पर हमला कर लात घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। चीख पुकार सुनकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी दौड़े तो डॉक्टर ने उन्हें भी धक्का दे दिया। इस घटना के कारण जिला अस्पताल में एक घंटे तक अफरातफरी की स्थिति रही। मौके पर एकत्रित भीड़ ने किसी तरह मामला शांत किया। सोमवार सुबह उमेश ने कोतवाली पहुंचकर चिकित्सक को नामजद करते हुए तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अटल बिहारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है। जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में चिकित्सक और उसके सहयोगियों द्वारा तीमारदार की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो सीएमएस भी सकते में आ गए। सीएमएस डॉ. ओपी पांडेय ने बताया कि आरोपी चिकित्सक द्वारा तीमारदार को पीटने के मामले में जवाब तलब किया गया है। डॉक्टर को हिदायत भी दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






