श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री सभा राज द्वारा चलाये गये अभियान अवैध कार्यो की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री रबीन्द्र सिंह, व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री ब्रह्मानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम को दिनांक 28.05.2018 को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ईंटहा की तरफ से रेहुआ मोड की तरफ एक व्यक्ति अवैध लकडी कटान करके सेमल के 70 अदद बोटो को परिवहन करने हेतु एक ट्रेक्टर ट्राली पर लाद कर ले जा रहा है जल्दी किया जाये तो लकडी व बोटो के के साथ पकड़ा जा सकता है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर के पुलिस टीम द्वारा रेहुआ मोड से के पास पहुच कर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति एक ट्रेक्टर पर सेमल के 70 अदद बोटा ले कर जा रहा था जिसे रोक कर लकडी के बोटो ले जाने के सम्बन्ध में वैध पत्र मांगा गया तो नही दिखा सका जिसे धारा 4/10 उ0प्र0 ग्रा0 वन सं0 अधि0 3/28 ट्राजिंट एक्ट का अपराध बता कर ट्रेक्टर ट्राली व सेमल के 70 अदद बोटे के साथ कब्जा पुलिस में लिया गया। पकडे के व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सामून पुत्र भग्गू निवासी रमवापुर थाना हरदी जनपद बहराइच बताया। जिस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 128/18 धारा 4/10 उ0प्र0 ग्रा0 वन सं0 अधि0 3/28 ट्राजिंट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
1. सामून पुत्र भग्गू निवासी रमवापुर थाना हरदी जनपद बहराइच
बरामदगीः – सेमल की लकडी के 70 अदद बोटे मय ट्रेक्टर ट्राली
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1.श्री ब्रम्हानन्द सिंह थानाध्यक्ष थाना रामगांव बहराइच
2.उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार थाना रागमांव बहराइच
3.आरक्षी यशवन्त कुमार थाना रागमांव बहराइच
4.आरक्षी राम ललित प्रसाद थाना रागमांव बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






