बहराइच। उत्तर प्रदेश सरकार भले ही प्रदेश में अपराध का ग्राफ कम करने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के दावे कर रही है लेकिन असल हकीकत इससे उलट ही है। जिले में अपराधियों का बोलबाला है और लगातार अपराधियों द्वारा एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला एक गोली कांड का है जिसमे जीजा के साले को गोली मारने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया। पयागपुर थाना इलाके से 25 वर्षीय युवक को संदिग्ध हालात में गोली लगने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित युवक ने इस मामले में अपने ही जीजा पर गोली मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घायल युवक के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वही डॉक्टरों ने युवक की ख़राब हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफेर कर दिया है। ज्ञात हो कि थाना पयागपुर इलाके के पहलवारा गाँव निवासी सत्येंद्र शुक्ल को संदिग्ध हालात में गोली लगने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है की जब वो पैदल सड़क से अपने घर की ओर जा रहे थे की तभी दो साथियों के साथ घात लगाए बैठे जीजा शिवा पाण्डेय ने उन पर फायर झोंक दिया। गोली उनके पेट के दायें हिस्से को लग कर निकल गई आनन फानन में घायल हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने लगभग दो महीने पहले पीड़ित की बहन के साथ भाग कर कोर्ट मैरिज कर ली थी और अब उसी के साथ रह रही है। दोनों परिवारों की मर्ज़ी के खिलाफ हुई इस शादी को लेकर रंजिश चली आ रही थी जिसके चलते आज ये घटना सामने आयी है। पीड़ित के भाई ने आरोपी जीजा के खिलाफ नामजद तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और तफदीश में जुट गई है। देर रात तक पीड़ित की खराब हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफ़र कर दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






