निरीक्षकों की तैनाती के लिए समिति का गठन करने के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 56 निरीक्षकों के साक्षात्कार में मुश्किल हालात से निपटने और अपराध नियंत्रण को लेकर सवाल किए। वहीं, समिति के सदस्य दो अन्य आईपीएस अधिकारियों ने कानूनी जानकारी व कार्रवाई को लेकर प्रश्न पूछे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने जिले में निरीक्षकों के स्थानांतरण के लिए गठित समिति के सदस्य सहायक पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर व अनुराग वत्स और पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना राधेश्याम राय की मौजूदगी में 56 निरीक्षकों का साक्षात्कार लिया। शिविर कार्यालय स्थित शहीद रवींद्र सिंह सभागार में कप्तान ने निरीक्षकों से कानून व्यवस्था को लेकर अनेक सवाल किए। पूछा कि किसी संगीन अपराध में पूछताछ के लिए थाने लाए गए व्यक्ति की कुछ दिनों बाद मृत्यु होने पर पुलिस पर आरोप लगने की स्थिति में क्या करेंगे, इलाके में हिंसक जानवर के घुस आने पर किस तरह काम करेंगे। दो पक्षों में तनाव के बाद भीड़ उमड़ने और दंगे जैसी स्थिति का किस तरह सामना करेंगे। कप्तान के सवालों पर अनेक निरीक्षकों ने उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर मौके पर जाने की बात कही। कप्तान के सवालों पर निरीक्षकों के अलग-अलग जवाब थे। सहायक पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स व गौरव ग्रोवर ने निरीक्षकों से भारतीय दंड विधान की धाराओं से संबंधित सवाल किए। पूर्व में थानों पर तैनाती के बारे में पूछा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






