कारागार की महिला बैरक में महिला बंदियों के स्वावलम्बन से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री राहुल पांडेय मुख्य विकास अधिकारी बहराइच तथा श्री प्रभाष कुमार जी ने सर्वप्रथम कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों द्वारा निर्मत कलात्मक वस्तुओं, हेंडीक्राफ्ट सामग्री तथा सिलाई कढ़ाई द्वारा बनाये गए परिधानॉन का अवलोकन किया. बेहद सुंदर परिधानों और वास्तव की सराहना की. श्री राहुल पांडेय जी
सी डी ओ ने इस अवसर
पर”नई उड़ान”एन जी ओ की संचालिका सुश्री रीना अग्रवाल जो कि इस कार्य की कार्यशाला कारागार में चला रही हैं की संचालिका से अपेक्षा की
कि वे महिला कैदियों द्वारा निर्मित उत्पादों की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए उसकी ब्रांडिंग करें जिससे कि इन वस्तुओं के प्रचार प्रसार और विक्री हेतु उचित प्रयास किया जा सके. इनके विक्रय से प्राप्त धनराशि महिला बंदियों के कल्याण और पुनर्वास में खर्च करके उन्हें समाज की उपयोगी उत्पादक एवम आत्मनिर्भर इकाई के रूप में समायोजित किया जाना संभव हो सके. कार्यक्रम के अगले वक्त के रूप मे बोलते हुए श्री प्रभाष कुमार (आई ए एस ) जॉइंट मजिस्ट्रेट ने महिला बेड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि,
कारागार की महिलाओं द्वारा उत्पादित ये सामग्री कलात्मक दृष्टि से आकर्षक तो है ही इन्हें यदि बाज़ार उपलब्ध करा दिया जाए तो जन सामान्य के लिए उपयोगी इन वस्तुओं की अच्छी मांग निकल सकती है. इस अवसर पर दोनों अधिकारियों द्वारा महिलाओं के साथ निरुद्ध 6 वर्ष तक के बच्चों को खिलौने बिस्कुट, टॉफी व चॉकलेट वितरित किया गया. कार्यक्रम में श्री सुरेश कुमार सिंह कारापाल ने यह बताया कि इस कार्य में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बहराइच से व्यावसायिक प्रशिक्षण की दो शिक्षिकाएं नियमित रूप से कारागार आकर बंदियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रही हैं. डिप्टी जेलर
संतोष कुमार वर्मा ने कारागार आये अधिकारियों और अन्य आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद अर्पित किया. बहराइच जेल की सभी बैरकों में विशाल आर ओ प्लांट के जरिये शुद्ध पेयजल की सप्लाई का प्रबंध पहले ही किया जा चुका है. आज नगर के समाजसेवी मोहम्मद अशफ़ाक़ द्वारा कारागार को ब्लू स्टार कम्पनी का पेयजल वाटर कूलर प्रदान किया गया जिससे आर ओ पेयजल लाइन जोड़ देने से गर्मी के मौसम में बंदियों को शुद्ध ठंडे पेयजल की उपलब्धता हो गयी है. कारागार प्रशासन जनहित के प्रति ऐसे समाजसेवी बंधुओं के प्रति हार्दिक आभार ज्ञापित करता है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






