लहरपुर में जहरीली शराब पीने से हालि ही में सी0ओ0 ऑफिस के चंद क़दम दूर एक युवक की मौत हो गयी थी गौरतलब है इसके चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है आपको बता दें दिनांक 21-5-2018 को मेरे द्वारा लहरपुर में अवैध कच्ची शराब का कारोबार ज़ोरों पर शीर्षक ख़बर प्रकाशित की गई थी उस खबर को संज्ञान में लेते हुए
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह एवं आबकारी निरीक्षण अखिलेश कुमार सिंह एवं पुष्पेन्द्र की संगुक्त टीम द्वारा लहरपुर के अंतर्गत मोहल्ला ठठेरी टोला, कंजड़ टोला, कुली मोहम्मदपुर, शेखपुर में कच्ची व देशी शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया। सावत्री पत्नी शत्रोहन, पूनम पत्नी नरेश,लक्ष्मी पत्नी संतु,नरेश पुत्र मड़ईलाल, कुसुम पत्नी श्यामलाल को 65 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई व 500 लीटर लहन नष्ट कराया गया। व सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






