नई दिल्ली 24 / मई 2018 आज जमीयत उलमा-ए-हिंद के वित्तीय सहयोग से तिहाड़ जेल से दो कैदियों की रिहाई प्रक्रिया में आई है.यह कैदी सजा अवधि पूरी होने के बावजूद वित्तीय जुर्माना अदा न करने की वजह से जेल में बंद थे. वाज़ह हो कि जमीयत उलमा-ए-हिंद ऐसे कैदियों की रिहाई के लिए लगातार सहयोग करती हे.जमीयत उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने इस संबंध में जेल महानिदेशक अजय कश्यप को पत्र लिख रखा है कि वह हिन्दू, मुसलामन और अन्य समुदाय के ऐसे कैदियों की सूची प्रदान कराते रहें, जमीयत उन की रिहाई के लिए वित्तीय सहायता देना जारी रखेगी। इसी सिलसिले में जमीयत उलमा-ए-हिंद की ओर से मौलाना मोहम्मद यासीन जहाज़ी कासमी और मोहम्मद सादिक़ ने मंडावली नई दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल के प्रभारी से मुलाक़ात कर के साडी कार्रवाई पूरी की, जिसके बाद इमरान पुत्र नवाब, त्रिलोक पुत्र करतार सिंह की रिहाई प्रक्रिया में आयी, इस अवसर पर जेल प्रशासन ने सहयोग प्रदान करने के लिए जमीयत उलमा-ए-हिंद को धन्यवाद पेश किया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






