थाना लहरपुर में तहसील रोड पर पक्का तालाब के पास एक आत्महत्या का मामला सामने आया है,पुलिस मौके पर जांच कर व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| मृतक ग्राम मातन पुरवा पोस्ट मकनपुर का रहने वाला था जिसके पिता का नाम गया प्रसाद है|गांव से आए हुए लोगों से पूछने पर पता चला कि मृतक महमूदाबाद भट्टे पर काम करता था,और वहीं से आया जाया करता था|जांच के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से जहर व दारू की बोतल मिली है |°इस घटना को प्रशासन को गम्भीरता से लेना चाहिए आज कल लहरपुर में खुलेआम की जा रही ओवर रेटिंग से पियक्कड़ परेशान हैं यह घटना सुबह से ही चर्चा का विषय बनी हुई है स्थानीय लोग बताते हैं की
लहरपुर में देर रात तक खुली रहती हैं दुकानें और बिक रही मिलावटी शराब
कस्बे मे तहसील रोड पर स्थित देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों मे खुलेआम की जा रही ओवर रेटिंग से मदिरा प्रेमी परेशान हैं। वहीं आसपास के नागरिक शराब की दुकानों मे 24 घण्टे सुबिधायें दिये जाने से किसी अनहोनी को लेकर भयभीत हैं। कस्बे मे चल रहीं मदिरा की इन दुकानों पर सरकार के नियम कानून लागू नहीं हैं। सुबह सात बजे ही खुल जाने वाली मदिरा की दुकानें शादी बारात के मौकों पर पूरी पूरी रात खुली रहती हैं। देर रात मे बिकने वाली शराब के रेट तो बढाये ही जाते हैं,बल्कि पानी मिलाकर तीन के पांच पौए बनाकर ग्राहकों की जेब काटी जाती है। कस्बे की इन शराब की दुकानों पर पीने पिलाने की सुबिधा भी उपलब्ध है। जबकि सरकारी निर्देशों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र की शराब दुकानों पर केवल शराब की बिक्री की जा सकती है! पीने की सुबिधा नहीं दी जा सकती है। स्थानीय लोगों की माने तो इनका कहना है जिला आबकारी
अधिकारी शराब दुकानों पर की जा रही मनमानी पर शीघ्र रोक लगाई जाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






