बेलसर (गोण्डा) बिजली विभाग की करतूत से जनता पूरी तरह त्रस्त हो गयी है। शुक्लगंज विद्युत उकेन्द्र से सप्लाई पाने वाले विद्युत उपभोक्ता अवसाद ग्रस्त होते चले जा रहे हैं। इन उपभोक्ताओं को चूना लगाने के लिए विद्युत विभाग एक घंटे में 48 से 70 बार विद्युत सप्लाई बंद करता है और जोड़ता है। विशेषज्ञों की माने तो ये प्रक्रिया विद्युत विभाग मीटर रीडिंग बढ़ाने के लिए कर रहा है क्योंकि किसी विद्युत उपकरण को ऑन करने पर वह उपकरण अपनी क्षमता ka दुगुनी ऊर्जा का इस्तेमाल करता है। बार बार कोई विद्युत उपकरण ऑन ऑफ होने से इसका सीधा असर विद्युत मीटर पर पड़ता है। विद्युत विभाग के द्वारा किये जा रहे ऐसे कृत्य से जनता पहले तो विद्युत आपूर्ति की बदहाली का शिकार बन रही है साथ ही विभाग इन उपभोगताओं के जेब पर भी डाका डाल रहा है। बेलसर के स्थानीय निवासियों की माने तो यहाँ पर वर्ष 2014-15 में पहले तो अधिकांश घरों व छोटे व्यवसायियों को भी कमर्शियल कनेक्शन बांटे गए थे। बाद में वर्ष2015-16 में अधिकांश उपभोक्ताओं के यहां मीटर विद्युत विभाग ने टंगवा दिए। तथा मंथली चार्ज के आधार पर विद्युत वसूली करता रहा। जबकि 2017-18 बीतने के बाद भी लगाए गए मीटर को विद्युत विभाग फीड नही करवा पाया। अब जब शासन से इन मीटरों को फीड करने का दबाव बना तो उपभोक्ताओं का मानसिक उत्पीड़न कर, मीटर रीडिंग बढ़ाने के लिए विद्युत विभाग हर घंटे में 48 से 70 बार ट्रिपिंग को हथियार बना कर मैदान में है। साथ ही उपभोक्ताओं के जेबो पर डाका डालने की तैयारी कर रहा है। आने वाले दिनों में इन विद्युत उपभोक्ताओं से ऐसे बिजली का बिल वसूला जाएगा जिसका उपभोग इन उपभोक्ताओं ने किया भी नही और मानसिक उत्पीड़ित भी हुए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






