बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर मानव तस्करी पर लगाम लगाने के लिए लगातार डेढ़ दशक से काम कर रही स्वैच्छिक संस्था-देहात समाज कार्य संगठन द्वारा भारत नेपाल सीमा पर स्थित रूपैडीहा में”मानव तस्करी रोधी सहायता केंद्र”की स्थापना की गई है। यह केंद्र जहां एक ओर मानव तस्करी व विशेष कर महिलाओं, युवाओं व बच्चों की तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में सशस्त्र सीमा बल व पुलिस के साथ मिलकर काम करेगा वहीं दूसरी ओर मानव तस्करी के शिकार हो चुके महिलाओं, युवाओं व बच्चों के परिजनों को भी इस आशय से मदद करेगा कि उनकी सुरक्षित वापसी हो सके। यह केंद्र प्रतिदिन 16 घंटे, #भारत_नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मानव तस्करों के विरुद्ध अपनी पैनी निगाह रखेगा। संस्था #देहात की टीमें लगातार मानव तस्करों के विरुद्ध युद्ध स्तर पर काम कर रही है। वहीं मुसीबत में फंसे बच्चों के लिए बहराइच जिले में #चाईल्ड_हेल्पलाईन_1098 भी 24 घंटे व सातों दिन लगातार काम कर रही है। इसी के साथ देहात संस्था ने भारत के 493 शहरों में अपनी नेटवर्किंग को स्थापित किया है जिसके जरिए बच्चों की तस्करी के मामले में राष्ट्र व्यापी कार्य वाही तत्काल की जा सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






