प्रभारी मंत्री स्वामी प्रशाद मौर्या ने बताया कि प्रदेश के 8 अति पिछड़े जिलों में बहराइच भी शामिल
स्वास्थ,शिक्षा, कृषि, स्वछता से जुड़ी प्रधानमंत्री जी की तमाम योजनाओं को जन सामान्य तक पहचाना हमारी प्राथमिकता है
प्रसूताओं की सुविधाओं और उनके लिये दवा पानी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है
मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ जी ने बेशिक शिक्षा पर खाश ध्यान देते हुए स्कूली बच्चों के लिये ड्रेस बैग स्वेटर इत्यादि की भी व्यवस्थाय करवाई है
और इन्ही सब को लेकर आज जिले के विकाश भवन के सभागार में यह बैठक की गई जिसमें सम्बंधित अधिकारियो द्वारा अपने अपने विभागों का रिपोर्ट दी गई और जो भी कमियां खामियां रही उन पर आगे ध्यान देते हुए कार्य किये जाने के निर्देश दिए गए। पत्रकार बन्धुओ द्वारा पूछे गए सवालों पर बोले मंत्री ———
सावित्री बाई से जुड़े सवालो से बचते दिखे कैबिनेट मंत्री मौर्या……विधुत व्यवशा पर सवाल करने पर मंत्री जी ने बदहाली को स्वीकारते हुए कहा कि इसकी सूचना मिल चुकी है और इस पर संज्ञान लेते हुए सम्बन्धितों को निर्देश दिए गए है जल्द ही समस्या को सुलझा ली जाएगी
कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर मची उठापटक पर मंत्री जी ने कहा कि कल भाजपा फ्लोर पर बहुमत साबित कर लेगी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






