बहराइच विकासखंड शिवपुर में ग्राम सभा शिवपुर की हालत गंदी नालियों से भी बदतर है। छपी हुई तस्वीर में आप खुद देख सकते हैं कि सफाई कितने जोरों पर है। शिवपुर ग्राम सभा की पंचायत भवन की तस्वीर आप देख रहे हैं जिसमें ना तो दरवाजा मुकम्मल है और ना ही बाउंड्री वाल और देखने से ही पता चल रहा है कि वर्षों से ना तो पुताई हुई है और ना ही सफाई। तथा पंचायत भवन में लगे हुए हैंडपंप की हालत गंदी नाली से भी बदतर है तथा चारागाह बन चुका है शिव प्रोग्राम सभा का पंचायत भवन शिवपुर ग्राम सभा के वर्तमान प्रधान जमाल अहमद तथा ग्राम पंचायत अधिकारी हरिओम मिश्रा से बात करने पर ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि सफाई कर्मी दूसरी जगह ड्यूटी कर रहे हैं तथा हमें समय नहीं मिल पाता वहां जाने का भी बताया कि बाढ़ आने से टूट गई थी बाउंड्री वाल दोबारा मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है तथा आदेश होते ही कार्यवाही होगी तथा ग्रामीणों से जानकारी लेने पर यह जानकारी मिली कि सफाई कर्मी को कोई ग्रामीण नहीं जानता है तथा सफाई कर्मी सफाई भी करने नहीं आ रहे हैं दिखाई नहीं पड़ रहा है कि कहां गया अब स्वच्छ भारत मिशन का मिशन।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






