श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री सभाराज द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वाछिंत अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री रबीन्द्र सिंह, व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय श्री बी.पी.सिह के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री ब्रह्मानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में गठीत टीम को थाना स्थानीय पर दिनांक 11.5.18 को पंजीकृत मु0अ0सं0 108/18 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 में प्रकाश में आये अभि0 गण 1.फुरकान पुत्र गोबरे 2.निजुमद्दीन पुत्र बब्बू 3. मुतरर्रिव पुत्र रमजान 4.शहीद बाबू पुत्र लल्लन नि0 गण लौकना थाना रामगांव जनपद बहराइच जो उपरोक्त मकदमे में वांछित चल रहे थे उनके सम्बन्ध में आज दिनांक 16.05.2018 को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभि0गण 1.फुरकान 2.निजुमद्दीन 3. मुतरर्रिव 4.शहीद बाबू उपरोक्त ग्राम लौकना व नकाही के बीच क्षेत्र बगिया में बैठ कर जानवर काटने जैसी बात कर रहे है जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है मुखविर की सूचना पर विश्वास करके ग्राम लौकना व नकाही के बीच क्षेत्र बाग मे पहुंच कर अभि0गण 1.फुरकान 2.निजुमद्दीन 3. मुतरर्रिव 4.शहीद बाबू उपरोक्त को घेर घेर कर दौडा कर हिकमत अमली से पकड लिया गया। अभि0गण 1.फुरकान 2.निजुमद्दीन 3. मुतरर्रिव 4.शहीद बाबू उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
1.फुरकान पुत्र गोबरे नि0 लौकना थाना रामगांव जनपद बहराइच
2.निजुमद्दीन पुत्र बब्बू नि0 लौकना थाना रामगांव जनपद बहराइच
3. मुतरर्रिव पुत्र रमजान नि0 लौकना थाना रामगांव जनपद बहराइच
4.शहीद बाबू पुत्र लल्लन नि0 लौकना थाना रामगांव जनपद बहराइच
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
थानाध्याक्ष श्री ब्रह्मानन्द सिंह थाना रामगांव बहराइच
1उ0नि0 श्री सोमपाल गंगवार थाना रामगांव बहराइच
2 उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार थाना रामगांव बहराइच
3 उ0नि0 श्री राम सजीवन निषाद थाना रामगांव बहराइच
4 उ0नि0 श्री संजय अग्नीहोत्री थाना रामगांव बहराइच
5 का0 पवन चौरसिया थाना रामगांव बहराइच
6 का0 योगेन्द्र सिंह थाना रामगांव बहराइच
7 का0 महेन्द्र सिंह थाना रामगॉव बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






