श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री सभाराज द्वारा अपराध के रोक थाम एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री रबीन्द्र सिंह व श्रीमान पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री विजय प्रकाश सिंह के निर्देशन दिनांक 15 मई 2018 को थाना नवाबगंज मे खलील अहमद पुत्र शहजाद अहमद निवासी पंडोहिया थाना नवाबगंज जनपद बहराइच के घर में रात्रि 2:00 बजे चोरी की नियत से कूदने पर घर वालों ने पकड़ लिया और थाने पर लाकर चोरी करने का प्रयास मुकदमा अपराध संख्या 54 / 18 धारा 457 380 511 IPC के तहत खलील अहमद द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया थाने पर गिरफ्तार अभियुक्त ननके उर्फ जाकिर पुत्र महमूद निवासी डिहवा थाना रिसिया से गहराई से पूछताछ दौरान दिनांक 14 मई 2018 को थाना रिसिया के नरसिंहडिहा चौराहे से चोरी की गई मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में रखने के संबंध में बताया व मौके पर जाकर चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कराया गया जिस पर संबंध में थाना रिसिया में मुकदमा अपराध संख्या 102/18 धारा 379 411 IPC का अभियोग पंजीकृत है
अभियुक्त गिरफ्तार का नाम व पता
अभि0 ननके उर्फ जाकिर पुत्र महमूद निवासी डिहवा थाना रिसिया जनपद बहराइच
गिरफ्तार करने वाली पुलिसटीम
1-प्रभारी निरीक्षक के के यादव 2- एसआई श्रवण कुमार सिंह चंदेल
3- कांस्टेबल फुल्लर प्रसाद
4-कॉन्स्टेबल रिजवान अहमद
बरामद की गई मोटरसाइकिल
1-हीरो स्पलेंडर आई स्मार्ट काली लाल रंग गाड़ी नंबर यूपी 40 जेड 5967
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






