गोंडा। हुसैनी मिशन,यंग फाउंडेशन और गोंडा विकास मंच की ओर से बुधवार की दोपहर के समय नगर के बस स्टेंड पर”ड्रिंक वाटर,थिंक हुसैन”के तहत जल पियाऊ कार्यक्रम शुरू किया गया है। हुसैनी मिशन के संयोजक शबाहत हुसैन कहते हैं कि हजरत हुसैन( अ० स०) कौन थे और उनका मिशन क्या था? आज के दौर के लोगों का जानना जरूरी है। हजरत हुसैन (अ० स०) ने करबला के मैदान में प्यासे रहकर अपने तमाम साथियों के साथ शहादत की जाम नोश फरमायी थी लेकिन जालिम के सामने अपने आपको सरंडर नहीं किया। आपके उसी पैगाम को आम करने के मकसद से हमारे मिशन के लोगों ने जल पियाऊ अभियान की शुरुआत की है ताकि प्यासे लोगों की प्यास भी बुझाई जाये और हक के पैगाम को आम भी किया जाये। यंग फाउंडेशन के संयोजक युवा सभासद फहीम सिद्दीक़ी कहते हैं कि आज समाज में दूरियाँ पैदा करने के लिये लोग आए दिन नये नये हरबे इसतेमाल कर रहे हैं लेकिन हम सभी लोग अवाम की खिदमत करके सभी धर्म,वर्ग के लोगों को आपस में प्रेम के एक बंधन में पिरोना चाहते है। गोंडा विकास मंच के संयोजक सादिक जफर ने कार्यक्रम का शुभ आरंभ करते हुए कहा कि पानी कुदरत की तरफ से एक निहायत अनमोल नेमत है जो हर एक के लिए आम कर दिया है इस लिये हमें भी चाहिए कि मजहब,जात और तमाम क़िस्म की बंधनों से अलग होकर हर एक के लिये पानी का इंतिजाम करें। इस दौरान आशुतोष केशवार,डा० सैय्यद आसिम अबरार,कमाल अब्बास,सैय्यद फहमी,सज्जाद अली उर्फ सज्जू भाई,सभासद मो० सलीम,सभासद आजम अली कुरैशी,सभासद हाजी अब्दुल सईद के साथ अन्य लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान पेश किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






