यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 के चुनाव में भाजपा ने प्रदेश में 73 सीटें जीती थी। 2019 के चुनाव में अमेठी व रायबरेली में भी कमल खिलेगा। कार्यकर्ताओं को हनुमानजी की तरह शक्तिशाली बताते हुए कहा कि, देश मोदी के ही नेतृत्व में शक्तिशाली बन सकता है न कि राहुल गांधी के नेतृत्व में। अमेठी के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री ने जिले को 118 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की जिले को सौगात दी। सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि, सड़कें विकास की संवाहक बनेंगी। इससे अमेठी के साथ ही अन्य जनपदों को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि, अधिकारी कार्यकर्ता व जनता को सम्मान दें। ऐसा नहीं करने वाले अधिकारी अब जिला, तहसील व ब्लॉक में नहीं रह पाएंगे। उन्होंने यूपी में अगले 25 वर्ष तक भाजपा की सरकार रहने का दावा करते हुए कार्यकर्ताओं को सत्यभाव से काम करने की नसीहत दी। केशव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि, यदि उनकी बात कहीं न सुनी जाए तो वे किसी भी सोमवार को लखनऊ के सात कालीदास मार्ग स्थित उनके आवास पर बेझिझक आ सकते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जिले का विकास नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने 55 करोड़ 88 लाख 60 हजार रुपये लागत से बनने वाली 14 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। 62 करोड़, 10 लाख 25 हजार रुपये लागत से निर्मित 17 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में नई सड़कों का निर्माण, पुरानी सड़कों की मरम्मत तथा नदियों पर पुल निर्माण के कार्य शामिल हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, देश पर 60 वर्ष तक राज करने वाला गांधी परिवार सिर्फ वादा करना जानता है काम नहीं। कांग्रेस, सपा व बसपा सिर्फ नफरत फैलाकर वोट हासिल करने का काम करते हैं। इनकी नीति कुछ का काम, कुछ का विकास है। जबकि भाजपा की नीति सबका साथ सबका विकास की है। गरीबों का मजाक उड़ाने वाले तीनों दल इन दिनों नरेंद्र मोदी की नीति व विकास कार्यों से बौखला गए हैं। बीते दिनों राहुल गांधी की ओर से संसद में मोदी को बहस करने की चुनौती देने वाले बयान पर केशव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, राहुल तो 15 मिनट भी नहीं बोल सकते हैं। केशव ने केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से संचालित तमाम योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर बिंदुवार समीक्षा की। इस दौरान खामियां मिलने पर कइयों को फटकार भी लगाई। जबकि कुछ अधिकारियों को आवश्यक सुधार के दिशा-निर्देश दिए। जनता व कार्यकर्ताओं का सम्मान करने तथा समयबद्ध तरीके से सभी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को अमेठी आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने शहर स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर बिंदुवार समीक्षा की। केशव ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित ग्रामों को समय पर संचालित योजनाओं से संतृप्त करने तथा ग्रामीणों के बीच प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जनता व कार्यकर्ता का सम्मान करें। राज्यमंत्री सुरेश पासी ने इन्हौना रजबहा में पानी नहीं आने की बात कही। इस पर डिप्टी सीएम ने नहर विभाग के एक्सईएन को जमकर फटकार लगाई और रोस्टर के मुताबिक नहरों में पानी छोड़ने का निर्देश दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके चौरसिया को लाभार्थी के खातों में छात्रवृत्ति नहीं पहुंचने पर फटकार लगाई। डीएसओ को उज्ज्वला योजना के तहत ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाने तथा कैंप में स्थानीय जनप्रतिनिधि की सहभागिता सुनिश्चित कराने को कहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






