कानपुर। कल्यानपुर के मसवानपुर में मंगलवार सुबह सात बजे एक तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने मॉर्निग वॉक पर निकले क्षेत्र मे रहने वाले प्राइवेट कर्मी पवन शर्मा (50) को रौंद दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। घटना की जानकारी पर पत्नी अर्चना, बेटे रमन, अमन व बेटी पहुंची। शव की स्थिति देखते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा, उन्होंने क्षेत्रीय लोगों के साथ ट्रक पर पथराव कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनो को शात करवाने की कोशिश की, लेकिन मुआवजे की माग करते हुए परिजनों ने क्षेत्रीय लोगों के साथ रोड जाम कर दिया। पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। गुस्साए परिजनों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया। हंगामा बढ़ता देखकर एसपी पश्चिम सजीव सुमन, सीओ कल्यानपुर राजेश पाडे समेत आनन फानन में आधा दर्जन थानो का फोर्स मौके पर पहुंचा और आरोपित पर कानूनी कार्रवाई के साथ मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। उसके बाद भी परिजन तत्काल ट्रक मालिक को बुलाकर पाच लाख रुपये मुआवजे की माग करते रहे। हंगामा शात नहीं होने पर एडीएम एफआर ने पहुंचकर परिजनों को ट्रक मालिक से मुआवजे के साथ सरकारी मदद दिलवाने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन माने। पुलिस ने ट्रक को थाने भेजने के साथ शव को पोस्टमार्टम भेजा। चार घटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात सुचारु करवाया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिस फोर्स तैनात किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






