बहराइच 12 मई। अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, बहराइच रूबीना रेहान ने रमजान माह के दौरान नगर क्षेत्र की साफ-सफाई, पथ प्रकाश एवं जलापूर्ति की सुचारू व्यवस्था के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये हैं। श्रीमती रेहान ने सभी सफाई नायकों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में स्थित मस्जिदों/पूज़ा स्थलों के आस-पास प्रतिदिन नियमित रूप से सफाई, कूड़ा निस्तारण तथा चूनाकारी के कार्य के साथ-साथ बरसात हो जाने की स्थिति में मार्गो से गन्दे पानी एवं कीचड़ का समुचित निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करायेंगे।
पथ प्रकाश से सम्बन्धित जिम्मेदारान को निर्देश दिया गया है कि सम्पूर्ण नगर क्षेत्र का निरीक्षण कर मस्जिदों/पूजा स्थलों के सभी पथ प्रकाश बिन्दुओं को प्रकाशमान कराया जाना सुनिश्चित करें। प्रभारी जलकल को निर्देश दिया गया है रमज़ान माह के दौरान सहरी के समय पर रात्रिः 02ः30 बजे से जलापूर्ति सुनिश्चित करायेंगे। अध्यक्ष की ओर से सभी वर्क सुपरवाईज़रों, अवर अभियन्ता तथा सहायक अभियन्ता को निर्देशित किया गया है कि निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर लें कि मस्जिदों/पूजा स्थलों की ओर जाने वाले रास्ते गड्ढ़ामुक्त हो जायें। श्रीमती रेहान ने ई.ओ. को निर्देश दिया है कि नियमित रूप उपरोक्त व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें तथा किसी भी स्तर पर शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






