पटना में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप की शनिवार को शादी है. इस शादी में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी आज शाम को चार्टेड प्लेन से पटना रवाना होंगे. बताया जा रहा हैं कि अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव भी होंगी. फिलहाल अखिलेश शाम को कितने बजे पटना रवाना होंगे उसका अधिकारिक प्रोग्राम अभी जारी नहीं हुआ है.इस शादी समारोह में लगभग 50 हजार मेहमान आने वाले हैं. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा के भी आने की संभावना है. चर्चा में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के आने और उनके बीच होने वाली बातचीत की आम लोगों में अधिक चर्चा हो रही है. राज्य की सबसे बड़ी सियासी शादी में पक्ष और विपक्ष के सभी नेता आएं और राजनीतिक बातें न हो, ऐसा संभव ही नहीं है. वह भी तब जब 2019 में लोकसभा चुनाव और उसके ठीक बाद बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है. ऐसे में कुछ न कुछ राजनीतिक खिचड़ी तो पकेगी ही.समारोह में आएंगे ये वीआईपी नेता
शनिवार को होने वाली इस चर्चित शादी में अनेक VIP नेता शामिल होने वाले हैं. एक विशेष विमान अखिलेश सिंह यादव और मुलायम सिंह यादव के लिए, वहीं एक अन्य विशेष विमान सांसद सुभाष चंद्रा के लिए आरक्षित करा लिया गया है. एअरपोर्ट अधिकारी के अनुसार अब पटना हवाई अड्डे पर किसी तीसरे विशेष विमान को जगह नहीं दी जा सकती. विशेष विमान से आने वाले नेताओं में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव यूपी के ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव,
इनके अलावा केंद्रीय मंत्री और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान और एनसीपी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल तो शुक्रवार को ही शादी में शामिल होने पटना पहुंचने वाले हैं. भाजपा के बड़े नेता और झारखण्ड सरकार के मंत्री सरयू राय, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पश्चिम बंगाल के टीएमसी नेता और मंत्री हाकिम फरीदी, माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव सुधाकर रेड्डी, डी. राजा के भी विवाह में शामिल होने की संभावना है. यानी राज्य और केंद्र के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के इस विवाह में होने वाले जमावड़े से कुछ न कुछ राजनीतिक अर्थ जरूर निकाला जाएगा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






