सीतापुर में अस्पताल प्रशासन और जिला पुलिस की संवेदनहीनता सामने आई है. यहां एक युवक अपनी बीमार मां को कंधे पर लेकर इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचा. जहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. इसके बाद युवक फिर अपनी मां को कंधे पर उठाकर ऑटो के लिए भागा.दरअसल, एम्बुलेंस न मिलने की वजह से परेशान युवक अपनी मां को ऑटो से लेकर अस्पताल जा रहा था, लेकिन गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे की वजह से सुरक्षा कारणों से अस्पताल से काफी पहले ही ट्रैफिक को रोक दिया गया. जिसकी वजह से युवक मरीज को कंधे पर लेकर अस्पताल पहुंचा. हद तो तब हो गई जब डॉक्टरों ने मरीज को लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन परिसर में मौजूद एम्बुलेंस मुहैया नहीं करवाई. जिसके बाद युवक एक बार फिर दूर खड़े ऑटो के पास जाने के लिए बीमार मां को कंधे पर उठाकर भागा. युवक रामकोट थाना के गणेशपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.इस दौरान वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने जब उससे वजह पूछी तो युवक ने बताया कि गिर जाने की वजह से मां को चोट लगी है. जिसे लेकर वह अस्पताल पहुंचा था. लेकिन पुलिस ने ऑटो आगे नहीं जाने दिया. अब अस्पताल वालों ने भी एम्बुलेंस नहीं मुहैया करवाई है.गौरतलब है कि सीतापुर में आदमखोर कुत्तों के आतंक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ खुद हालात का जायजा लेने सीतापुर पहुंच रहे हैं. अपने इस दौरे के दौरान जहां वे खैराबाद में पीड़ित परिजनों से मिलेंगे, वहीं जिला अस्पताल में भर्ती घायल बच्चों का भी हालचाल जानेंगे.सीएम योगी के संभावित दौरे की वजह से पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिला अस्पताल जाने वाली सडक को बंद कर दिया गया है. जिसका खामियाजा मरीज और तीमारदार भुगत रहे हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






