आज जिला बहराइच मैं थाना कोतवाली नानपारा के अंतर्गत ग्राम भादवारा निवाशी करिया पुत्र राशिद व छ, सात अन्य आरोपियों ने मिलकर एक मोर को जाल मैं फसाकर हत्या कर दी
जिसकी सूचना वन्य जीव के अधकारियों को पता चला तो पुलिस को अवगत कराया घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुच कर करिया पुत्र राशिद को गिरफ्तार कर लिया छः से सात आरोपी भागने मैं कामयाब रहे राष्ट्रीय पक्षी मोर का पोस्टमास्टम जिला बहराइच मैं वन्य विभाग के अधकारी सीएमओ बहराइच वा पुलिस विभाग की टीम की मौजूदगी मैं हुआ पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द से जल्द अधकारियों को सौंपा जाएगी आरोपियों पर थाना कोतवाली नानपारा मैं धारा वन्य जीव संरक्षण अधनियम 1972 9/51 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकरण कर लिया गया है पुलिस का कहना है जल्द से जल्द फरार सभी आरोपी गिरफ़्तार किये जायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






