बहराइच 10 मई। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि एमबीटी कृषि मार्ट प्रा.लि. लखनऊ, विनूथना फर्टीलाइज़र अयोध्या ब्रांच फैज़ाबाद तथा दि पोन्टी चड्ढा फाउन्डेशन द्वारा 16 मई 2018 को प्रातः 10ः30 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय में किया जा रहा है।
सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि एमबीटी कृषि मार्ट प्रा.लि. लखनऊ में ब्लाक आफीसर (सेल्स आफीसर) और जिला प्रोजेक्ट प्रबन्धक के पदों पर आयु सीमा 22 से 40 वर्ष, शैक्षिक योग्यता स्नातक, पुरूष/महिला आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए 10 से 20 हज़ार के मध्य वेतन देय होगा। विनूथना फर्टीलाइज़र अयोध्या ब्रांच फैज़ाबाद में सेल्स रिप्रजेन्टेटिव के पद के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण, पुरूष आवेदन कर सकते हैं। जिन्हें रू. 10 हज़ार प्रतिमाह देय होगा। इसी प्रकार दि पोन्टी चड्ढा फाउन्डेशन में सुरक्षा गार्ड के पद पर आयु सीमा 18 से 35 वर्ष, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण पुरूष अभ्यर्थी जिनकी लम्बाई 170 सेमी हो आवेदन आवेदन के पात्र होंगे। चयनित अभ्यर्थी को वेतन रू. 11,500 मासिक देय होगा। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोज़गार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन वेब पोर्टल एसईडब्लूएवाईओजेएएन डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पर पंजीकरण कराकर अपने समसत शैक्षिक योग्यता के अंक पत्र प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड मूल रूप में एवं उनकी एक छायाप्रति तथा 02 पासपोर्ट साइज़ फोटो सहित 16 मई 2018 को रोज़गार मेले में प्रतिभाग करें। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच से सम्पर्क किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






