अपराध एवं अपराधियों वांछित वारंटी एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु दिए गए कड़े दिशा-निर्देश श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सभाराज द्वारा दिए गए थे जिस के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री रविंद्र कुमार सिंह एवं में क्षेत्राधिकारी नानपारा महोदय श्री विजय प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा श्री विनोद अग्निहोत्री के कुशल निर्देशन में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 10 मई 2018 को मुखबिर खास की सूचना पर एक नफर अभियुक्त राजन उर्फ रफीक खान पुत्र कल्लू निवासी संगत टोला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच को समय करीब 9:00 बजे दिन में धनीराम गली कस्बा नानपारा से गिरफ्तार किया गया जिसके सापेक्ष में थाना स्थानीय पर मु0 अ0 सं0249/18 धारा 8/21स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया|
नाम पता अभियुक्त
राजन उर्फ रफीक खान पुत्र कल्लू निवासी संगत टोला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच|
गिरफ्तारी टीम का विवरण
1-उपनिरीक्षक श्री उदित कुमार वर्मा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच |
2-आरक्षी जयशंकर पाठक थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच |
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






