बहराइच। रुपईडीहा कस्बे के रेलवे ग्राउंड पर खेली जा रही सीमानचल नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल आज खेला जाएगा। ये जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद जुबैर फ़ारूक़ी ने दी। इससे पहले कल रात दो मैच खेले गए। पहला मैच डी एस डी लखनऊ तथा देवेंद्र होन्डा बलरामपुर के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले खेलते लखनऊ की टीम मात्र 57 रन ही बना सकी। बलरामपुर की घातक गेंदबाजी के आगे केवल मनीश यादव ने 21 तथा शाहिद ने 13 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बलरामपुर की टीम ने प्रफुल्ल यादव के 30 एवं सादिक़ सुल्तान के दुआंधार 20 रनों की मदद से मात्र 6 ओवरों में 58 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरे सेमीफाइनल में देवेन्द्र हौंडा ने रेलवे को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य मोहम्मद आलम, शमशाद खान,श्याम पंसारी, खेसाल फ़ारूक़ी, रईस अंसारी,रज़ा इमाम रिज़वी, मनीष अग्रवाल,महबूब आलम आदि उपस्थित रहे। मैच में अम्पायर मोहम्मद चाँद, मेहताब जमील,अतीउर रहमान कमेंट्रेटर ज़ियाउल, कबीर रिज़वी, स्कोरिंग अमन खान एवं इमरान ने की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






