बहराइच। नगर कोतवाली क्षेत्र के मीरखेलपुरा में वाहन में तोड़ फोड़ और गोली चलने की घटना जो कि आज दिन लगभग 3 से 4 बजे हुई थी। जिसमे अंकित नामक व्यक्ति की तहरीर पर दुतीय पक्ष पर एक नामजद सहित 3 पर मुकदमा लिखे जाने की बात सामने आई। मुकदमा लिख नगर कोतवाल अटल बिहारी ठाकुर स्वम् घटना स्थल पर मुआयना कर्बर पहुचे जिसपर उन्हें यह पता चला कि दोनों ही पक्ष आवारा टाईप के अराजक तत्व है जो कि आपस मे मित्र भी है और पैसे के लेनदेन में हुई अनबन के चलते आपस मे झगड़ा कर मर पीट पर उतारा हो गए इसी क्रम में एक पक्ष ने दूसरे की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया जिस पर अन्यगल कहानी बनाते हुए गोली सहित अन्य बाते बता कर मामले को तूल पकड़ाने के प्रयास को किया गया ताकि रुपये के लेनदेन को कानूनी दाव पेच में फंसा कर सुल्टा लिया जाए या यूं कहें कि अपना उल्लू शीधा कर लिया जाए। दोनो ही पक्षो के सट्टा और जुए के कारोबार से भी जुड़े होने की बात सामने आने पर पुलिस इस पहलू पर भी जांच शुरू कर चुकी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






