शकील अहमद
बहराइच!अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत तथा अवैध मांस की बिक्री, वांछित वारंटी के विरुद्ध अभियान के क्रम में दिए गए दिशा निर्देश श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सभा राज द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री रविंद्र कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री विजय प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नानपारा श्री विनोद अग्निहोत्री के कुशल निर्देशन में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 9 मई 2018 को मुखबिर खास की सूचना पर अवैध रूप से भैंस काटकर मांस की बिक्री कर रहे दो अभियुक्त समय करीब 10:00 बजे सुबह लड्डन कसाई के घर में विक्री कर 1- अमानतुल्ला पुत्र गुलाकी 2- निजामुद्दीन पुत्र शहादत निवासीगण कसाई टोला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर उक्त जुर्म के के परिपेक्ष में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 245/18 धारा 429 IPC व 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सदर बहराइच न्यायिक अभिरक्षा में रवाना किया गया
नाम पता अभियुक्तगण
1- अमानतुल्ला पुत्र गुलाकी
2- निजामुद्दीन पुत्र शहादत निवासीगण कसाई टोला थाना कोतवाली नानपारा जनपद
गिरफ्तारी टीम का विवरण
1-उपनिरीक्षक श्री दीपक कुमार थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। 2- आरक्षी राजेश कुमार यादव
3- आरक्षी उपेंद्र नाथ शुक्ला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






