बहराइच 08 मई। वित्तीय वर्ष 2017-18 में नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं से सम्बन्धित ऐसे आवेदन पत्र जो संस्थाओं द्वारा अग्रसारित हैं परन्तु नामित नोडल अधिकारी द्वारा सत्यापित न होने के कारण निर्धारित तिथि 30 नवम्बर 2017 को अग्रसारित नहीं हो पाये थे, ऐसे आवेदनों के अग्रसारण के लिए जनपद स्तर पर 07 से 16 मई 2018 तक सम्बन्धित पोर्टल को खोला गया है। यह जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने जनपद के सभी सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं तथा छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया है कि वे अपने नवीनीकरण आवेदन उचित माध्यम से सत्यापन कराकर समस्त संलग्नकों सहित संस्था के माध्यम से 13 मई 2018 को साॅय 05ः00 बजे तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बहराइच के कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। श्री मिश्रा ने मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना से सम्बन्धित छात्र-छात्राओं को निेर्दशित किया है कि अपने-अपने नवीनीकरण आवेदन समस्त संलग्नकों सहित, संस्थान से इस बात की पुष्टि करते हुए कि वह संस्थान के संस्थागत छात्र हैं और अध्ययनरत् हैं, सम्बन्धी प्रमाण संलग्न करते हुए उनके कार्यालय को निर्धारित तिथि तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री मिश्रा ने शिक्षण संस्थाओं को अवगत कराया है कि गत शिक्षा सत्र समाप्त हो चुका है ऐसी स्थिति में केवल पात्र व वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों की ही सूची संस्था द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में उपलब्ध करायी गयी गई सूची में यदि कोई छात्र अनुत्तीर्ण या अपात्र है तो तत्काल संस्था द्वारा कार्यालय को सूचित भी करना होगा। उन्होंने बताया कि यदि पुनः सत्यापन मेें संस्था का कोई छात्र/छात्रा अपात्र पाया जाता है तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संस्था के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य का होगा। उन्होंने बताया कि यह समस्त प्रक्रिया समयबद्ध है, इसलिए निर्धारित तिथि के उपरान्त कोई कार्यवाही सम्भव नहीं होगी। इस प्रक्रिया में समयबद्ध कार्यवाही न करने पर सम्बन्धित संस्था के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






