Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, May 12, 2025 6:11:00 AM

वीडियो देखें

अमृत योजना से घण्टाघर पार्क का होगा कायाकल्प, स्टीलगंज तालाब की बढ़ेगी रौनक

अमृत योजना से घण्टाघर पार्क का होगा कायाकल्प, स्टीलगंज तालाब की बढ़ेगी रौनक

बहराइच 06 मई। शहर के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा तथा जिला नगरीय विकास अभिकरण की शासी निकाय बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिक्रमण से मुक्त कराये गये स्थानों की सूची तथा अतिक्रमण से मुक्त कराये गये क्षेत्रफल का विवरण उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि समस्त निकाय क्षेत्र में जगह-जगह लगाये गये होर्डिंग्स व बैनर इत्यादि को तत्काल हटवाकर पोस्टर, होर्डिंग्स व बैनर स्थल का निर्धारण कर विज्ञापन शुल्क व्यवस्था लागू करें इससे नगर की सुन्दरता तो बढ़ेगी ही साथ ही नगर निकायों की आय में भी इज़ाफा होगा। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी निकायों में वेंडिंग ज़ोन विकसित कर वहाॅ पर सभी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायें।  
जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों के कूड़े की सुव्यस्थित डम्पिंग के लिए भूमि की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कचरा महोत्सव आयोजन का सुझाव देते हुए कहा कि कूड़े का सुव्यवस्थित ढंग से निपटान किया जाये। उन्होंने गोलवाघाट के निकट एकत्र कूड़े को उठवाये जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एकत्र कूड़े के निपटान के लिए बेहतर होगा कि इसे पटान वाले स्थानों पर खपाया जाय। उन्होंने कहा कि कूड़े के निपटान के लिए उसे कदापि आग के हवाले न किया जाय। इस सम्बन्ध में एआरटीओ को निर्देश दिया गया कि वाहनों पर सन्देश लिखवाया जाय कि कूड़े को निर्धारित स्थल पर ही डाले। जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों को निर्देश दिया कि रात्रि के समय सफाई का कार्य कराये जाने का रोस्टर तैयार करें। उन्होंने नगर क्षेत्र के प्रमुख चैराहों का सौन्दर्यीकरण कराये जाने का भी निर्देश दिया। नगर निकायों को यह भी निर्देश दिया गया कि अमृत योजना के तहत पार्कों के सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाय। इस योजना के तहत सर्वप्रथम घण्टाघर पार्क को आच्छादित कराया जाय। उन्होंने स्टीलगंज तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए विनियमित क्षेत्र एवं नगर पालिका को संयुक्त रूप से कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया। जिला नगरीय विकास अभिकरण की शासी निकाय की बैठक के दौरान परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिये गये कि दीनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित शहरी आजीविका मिशन केन्द्र को और प्रभावी बनाकर अधिक से अधिक लोगों को रोज़गार से जोड़ा जाय। साथ ही स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये उत्पादों विशेषकर कपड़े, अचार इत्यादि की आपूर्ति सभी विद्यालयों में करायी जाय। ताकि समूहों की आय में इज़ाफा हो सके।  
बैठक के दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत अब तक चारों नगर निकायों में कुल 14547 आवेदन-पत्र प्राप्त हुए हैं। जिसमें आनलाइन के माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या 9144, जीओएस पोर्टल से 2803 तथा आफलाइन अन्तर्गत 2600 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। बैठक में बताया गया कि कुल प्राप्त 14547 आवेदन-पत्रों के सापेक्ष डीपीआर में चयनित आवेदन-पत्रों की कुल संख्या 1799 है जिसमें से 265 का वितरण किया जा चुका है। बैठक के दौरान आसरा योजना, आईएचएसडीपी, मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती में इण्टरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य तथा प्रशासनिक मद व्यय की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।  
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर एस.पी. शुक्ल, नानपारा के सिद्धार्थ यादव, कैसरगंज के पंकज कुमार, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के एस.पी. शुक्ल, अधि.अभि. विद्युत मुकेश बाबू, ईओ नगर पालिका परिषद नानपारा व जरवल संतोष कुमार चैधरी, प्रभारी ईओ बहराइच प्रदीप अग्निहोत्री, परियोजना अधिकारी डूडा, लीड बैंक प्रबन्धक श्रवण कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी लवी मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हाजी रेहान खाॅ मौजूद रहे।  

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *