भारत सरकार की संचालित महत्वाकांक्षी कौशल विकास योजना के अंतर्गत गोण्डा जिले में शुरू किये प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का शुभारम्भ करते हुये भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन ने कहा कि देश में सबसे मुख्य समस्या बेरोजगारी है l उन्होंने यू पी ए सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि सालों से डिग्री लेकर नवजवानों को सड़कों पर नौकरी तलाशते घूमना पड़ता था लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद अब केंद्र सरकार की कौशल विकास योजना से नौजवानों को रोजगार के साधन मिल रहे है सांसद ने खुले मंच से अधिकारियों को चेताया कि विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता न रखने और भ्रष्ट अधिकारियों को बक्शा नहीं जायेगा l उन्होंने मीडिया के सवाल पर बताया कि गोण्डा जिले में कुछ पुरवो को छोड़कर अन्य सभी गांवों में विद्युतीकरण किया जा रहा है l स्किल डेवपलमेंट प्रोग्राम के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी निभा रही कार्यदायी संस्था स्वाका के चेयरमैन शरद चौधरी ने बताया कि प्रदेश में सात स्थानों पर खुले प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र से युवक युवतियों को कम्प्यूटर, तकनीकी शिक्षा ऑटो, स्वास्थ्य, सिलाई कढ़ाई, सौंदर्य व अन्य प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाया जा रहा है l उन्होंने बताया कि गोण्डा नगर के अवध काम्प्लेक्स में खुले केंद्र के शुरुआत में दो सौ नौजवान युवक और युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जबकि एक हजार लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है l कार्यक्रम को जिलाधिकारी जेबी सिंह ने भी सम्बोधित करते हुये कहा बढ़ती बेरोजगारी का बोझ कम करने के लिये देश व प्रदेश सरकार विभिन्न विधाओं में योजनाएं चला रही है l कार्यक्रम का संचालन के के श्रीवास्तव ने किया l इस मौके पर स्वाका की सलाहकार गुंजन चौधरी, मेहनोंन के विधायक विनय द्विवेदी, गौरा विधायक प्रभात वर्मा व अन्य मौजूद रहे l
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






