बहराइच 04 मई। मौसम विभाग द्वारा 05 व 06 मई को विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि, आंधी, तूफान एवं आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा आगामी 5 व 6 मई को विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि, आंधी, तूफान एवं आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। जारी चेतावनी के अनुसार देवीपाटन मण्डल क्षेत्र में मौसम के ज्यादा खराब रहने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने अलर्ट जारी करते हुए समस्त उप जिलाधिकारियों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि चक्रवातीय तूफान, आंधी, ओलावृष्टि आदि से होने वाली जनहानि, पशुहानि एंव अन्य प्रकार की हानियों से बचाव हेतु सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के साथ ही साथ किसी प्रकार की आपदा से पीड़ित होने वालांे को तत्काल राहत दिलाए जाने के लिए भी त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने आमजन से भी अपील की है कि मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनज़र पूरी सावधानी बरतें ताकि किसी आपदा के समय जानी एवं माली नुकसान की संभावना कम से कम रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






