पाकिस्तान में कायदे आजम के नाम से विख्यात मोहम्मद अली जिन्ना पर भारत में विवाद जोरों पर है. विवाद तब शुरू हुआ जब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगी जिन्ना की तस्वीर को हटाने की मांग स्थानीय सांसद ने की. अब इस विवाद में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जिन्ना ने देश का बंटवारा कराया था. भारत में जिन्ना को सम्मानित नहीं किया जा सकता है.मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक योगी ने कहा कि जिन्ना भारत का प्रधानमंत्री बनना चाहते थे और यह ना हो सका तो उन्होंने पाकिस्तान की स्थापना करा दी. उन्होंने केवल भारत का बंटवारा कराया है.बीजेपी प्रवक्ता डॉ चंद्रमोहन ने कहा कि जो लोग देश के लिए शहीद हो गए, जिन्होंने देश के लिए कुर्बानियां दी हैं, हम ऐसे लोगों के साथ हैं. वे जिन्ना विवाद पर कुछ भी कहने से बचते नज़र आए.इससे पहले बुधवार को एएमयू में काफी बवाल हुआ. हिन्दू युवा वाहिनी के लोग वहां प्रदर्शन करने पहुंचे थे. प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे एएमयू छात्रों की भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान दो लोग घायल भी हो गए.बीजेपी सांसद सतीश कुमार गौड़ ने एएमयू के कुलपति को पत्र लिखकर जिन्ना की तस्वीर के विषय में पूछा था. जिसके बाद श्रम एंव समायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिन्ना को महापुरुष बताते हुए अपनी ही पार्टी के सांसद पर निशाना साध दिया था. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि लोकतंत्र में इस तरह के बयानों की जगह नहीं है. जिन भी महापुरुषों का योगदान इस राष्ट्र के निर्माण में रहा है यदि उन पर कोई अंगुली उठाता है तो यह बहुत घटिया सोच है. उन्होंने कहा कि बंटवारे से पहले जिन्ना ने भी इसी देश में योगदान किया था.इस मामले पर राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के ऑफिस में मोहम्मद अली जिन्ना का फ़ोटो लगाना जघन्य अपराध में आता है. एएमयू लंबे समय से देशद्रोही गतिविधियों का अड्डा रहा है. उन्होंने एएमयू के प्रशासन और जिम्मेदार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के मोहम्मद अली जिन्ना को महापुरुष कहकर महिमा मंडित करने की भी निंदा की और कहा कि इसके लिए स्वामी प्रसाद मौर्य को माफी मांगनी चाहिए अन्यथा उनको पार्टी से निकला जाए. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का बीजेपी से मोह भंग हो गया है, लगता है उन्होंने कहीं और अपना ठिकाना तलाश लिया है.बीजेपी बिजनेस सेल के प्रदेश संयोजक और उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विनीत अग्रवाल शारदा ने कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी से निकालने और मंत्री पद से हटाने की मांग की है. शारदा ने कहा कि जिन्ना ने लाखों हिन्दुस्तानियों का क़त्ल कराया था इसलिए वो महापुरुष नहीं हो सकता, वो सिर्फ एक हत्यारा है. जिन्ना को महापुरुष कहने वाले को भारत छोड़ कर पकिस्तान चले जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद को मंत्री पद से हटाया जाना चाहिए और उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाना चाहिए.योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोला है. राजभर ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जिन्ना के रिश्तेदार हैं. बीजेपी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब महात्मा गांधी का फोटो पाकिस्तान के किसी विश्वविद्यालय में नहीं लगा है तो जिन्ना का भी फोटो यहां नहीं लगना चाहिए. यदि कहीं तस्वीर लगी है तो वह तत्काल हटनी चाहिए.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






