बहराइच। एक और जहाँ पिछले कई माह से पूरे देश में महिलाओं व बच्चों पर हो रहे उत्पीड़न व जुल्मों को लेकर तरह तरह की सामाजिक,प्रशाशनिक व शाशनिक आवाजें बुलंद हो रही है,वहीँ दूसरी ओर जनपद के नवागत पुलिस अधीछक सभा राज ने उक्त समस्याओं को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करते हुवे हो रहे उत्पीड़न पर पूरी जागरूकता से कार्य करने की बात कही। पुलिस अधीछक श्री राज द्वारा आयोजित की गई पहली प्रेस वार्ता के बाद रूरल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया(भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ)के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ हुई एक मुलाकात में उनहोंनेें कुछ सवालो के जवाब में कहा कि महिलाओं व बच्चों पर किये जा रहे जुल्म व उत्पीड़न को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उसके लिए विशेष टीम का गठन कर जल्द से जल्द ऐसे मामलों को निपटाने का प्रयास किया जायेगा। उनहोंने कहा ऐसे मामलों में थाने स्तर से भी सख्ती से कानून का अनुपालन करवाया जायेगा। जबकि सरहद पर हो रहे आपराधिक गतिविधियों व नगर में हो रही जाम की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए डीएम व कुछ और अधिकारीयों के साथ बैठक कर एक योजना के तहत कार्यवाही किये जाने की बात कहने के साथ कई अन्य संवेदनशील मामलों में भी सख्त रवैया अपनाये जाने की बात कही। मुलाकात के दौरान संघ के प्रदेश महामंत्री (पू0उ0प्र0) डी0 पी0 श्रीवास्तव,जिला अध्यछ मसिउद्दीन खान,उपाध्यछ शफी अहमद कादरी,मीडिया प्रभारी नूर आलम वारसी,निजामुद्दीन अख्तर,व शकील अहमद मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






