बहराइच थाना खैरी घाट के अंतर्गत ग्राम सभा रायपुर के गडरिया पुरवा गांव में कुछ दबंगों ने एक महिला को बेरहमी से पीटा महिला की हालत बहुत ही नाजुक बताई जा रही है गडरिया पुरवा गांव की एक महिला पूनम पत्नी तिलक रामपाल अपने बाग में आम की रखवाली कर रही थी कि राकेश भास्कर तथा चंद्रकेश के लड़के पूनम के बाग में आम तोड़ने पहुंचे तभी पूनम पूनम पत्नी तिलकराम के मना करने पर नहीं माने और तब पूनम पत्नी तिलकराम में जाकर राकेश का चंद्रकेश के घर पर जाकर उनके बच्चों की शिकायत की तो शिकायत को इनकार करते हुए चारों भाइयों ने जिन के नाम है चंद्रकेश मिथिलेश राकेश तथा कमलेश ने शिकायत करने आई हुई महिला को मारना पीटना शुरू कर दिया तथा चंद्रकेश के बहनोई ने भी उस महिला को मारा यानी कि चंद्रकेश के पूरे परिवार ने अपने ही घर पर उनके बच्चों की शिकायत लेकर आई हुई महिला जिसका नाम पूनम सै की बेरहमी से पिटाई कर दी मामला बढ़ने पर तिलक राम के भाई राजेश तथा राजेश की पत्नी लखपता को भी मारा तथा मामले का समझौता कराने गए रामसेवक को भी चंद्रकेश के परिवार वालों ने रामसेवक के पैर पर बांका मारा तथा रामसेवक की भी हालत खराब कर दी चंद्रकेश चंद्रकेश के परिवार वालों ने जिस महिला को मारा है उस महिला के छोटे-छोटे 4 बच्चे भी हैं सचिन उम्र 10 वर्ष अखिलेश उम्र 7 वर्ष सतीश उम्र 5 वर्ष तथा नंदन उम्र 1 वर्ष आप इन छोटे-छोटे बच्चों को इस छपी तस्वीर में देख सकते हैं तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने चंद्रकेश के घर के लोग करके 2 लोगों को हिरासत में ले लिया तथा गंभीर महिला को बेस अस्पताल इलाज के लिए भेजा है थानाध्यक्ष परिवार से फोन पर जानकारी लेने पर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी महिला की चिकित्सा रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी महिला का इलाज खैरीघाट बेहडा अस्पताल में चल रहा है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






