बहराइच में प्राईवेट अस्पतालों की भर मार है जिले के आलाकमान उच्च अधिकारियों की साठ गाठ से खुले आम प्राईवेट् नर्सिंग होम की दूकान खूब ढर्रे से चल रही है जिला अस्पताल और सरकारी नौकरी कर रहे डॉक्टर गरीब मरीजो को अपने नर्सिंग होम पर बुलाकर उनका दिवाला निकाल रहे है बहराइच में बहुत से डॉक्टर है जो अपना प्राईवेट् नर्सिंगहोम जिला चिकित्साअधिकारियो से साथ गाँठ करके तेजी से चला रहे है बच्चो के डॉक्टर डा0 अजय तिवारी जो बलरामपुर में जॉइंट डारेक्टर है अपनी रसूख पहुच के कारण सब बेकार है डा0 तिवारी बहराइच में रहकर शांशन के नाक के तले अपना अस्पताल जिला अस्पताल के सामने ही चला रहे हैं कई वर्षों से चला आ रहा है इनका कारोबार बहराइच जिला अस्पताल में सर्जन के तौर पर तैनात डॉ मालिक जो अपना प्राइवेट अस्पताल त्रिमुहानी रोड पर धाडलल्ले से साठ गाठ करके चला रहे है गरीबो की हित करने वाली उत्तरप्रदेश में योगी सरकार है और बहराइच में प्रदेश मके दो दो मंत्रियो का निवास है लेकिन उनके नाक के तले जिला चिकित्साअधिकारी अपनी साठ गाठ करके साबित कर दिया है की हमारी पहुच के बराबर आपकी शिकायत कुछ नहीं कर पाएगी और हम गरीबो का खून चुसवाते रहेंगे। जिला अस्पताल के मरीजो ने बताया की डा0 तिवारी और डा0 मालिक की प्राइवेट फीस 400 रूपये है जो हमारी पहुच से बाहर है लेकिन मजबूरी में इलाज कराना पड़ता है और एक बार डॉक्टर अपने नर्सिंग होम में भर्ती कर लेते उसके बाद लाखो का बिल बनाते है ऐसे प्रदेश सरकार की मंशा के खिलाफ काम करने वाले डॉक्टर का क्या होगा बड़ा सवाल है क्या जिला चिक्साधिकारी अपनी कार्यशैली सुधार पाएंगे या ऐसे योगी सरकार को बदनाम करते रहेंगे अफसर। ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






