अपराध एवं अपराधियों एवं मुकदमों में चल रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए कड़े दिशा-निर्देश के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सभा राज ने विनोद अग्निहोत्री प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा को दिए थे जिस के क्रम में गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा आज दिनांक 2 मई 2018 को पूर्व में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 227/18 धारा 376 भा द वि में नामित अभियुक्त भुजऊं पुत्र बंशीलाल निवासी माघी थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच को मुखबिर खास की सूचना पर आज समय करीब 10:00 बजे माघी मोड़ रोड के किनारे से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया। इसी क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या233/18 धारा 376 भा द वि व 7 /8 पाक्सो एक्ट मे नामित अभियुक्त राजेश पटेल पुत्र राम फेरन निवासी हुसैनपुर दाखिला अमवा हुसैनपुर थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच को मुखबिर खास की सूचना पर गठित टीम द्वारा आज दिनांक 2 मई 2018 को कुर्मी पुरवा से रुपईडीहा बाईपास के पास से समय करीब 10:30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया
नाम पता अभियुक्त
1-भुजऊं पुत्र बंशीलाल निवासी माघी थाना कोतवाली नानपारा जनपद
2-राजेश पटेल पुत्र राम फेरन निवासी हुसैनपुर दाखिला अमवा हुसेनपुर थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण
1-वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री अनिल कुमार थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
2-उप निरीक्षक श्री उमेश कुमार सिंह थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। 3-आरक्षी हरिश्चंद्र चौधरी
4-आरक्षी महेश चंद्र उपाध्याय। 5-आरक्षी जाबिर खान थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






