पयागपुर-कुशीनगर की घटना से सबक लेते हुये पयागपुर के नवागत थानाध्यक्ष विद्या सागर पाण्डेय ने क्षेत्र के समस्त स्कूल संचालकों तथा प्रधानाध्यापको की बैठक रामालय अतिथि भवन पयागपुर में आयोजित की। जिसमे श्री पाण्डेय ने स्कूल संचालकों को बच्चो के सुरक्षित यातयात व सुरक्षा का पाठ पढाया ताकि इस प्रकार की घटनाओं से भविष्य में बचा जा सके। श्री पाण्डेय ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि बच्चो की सुरक्षा के लिये हमें सचेत रहना होगा, यातयात में लगी गाडियो की फिटनेस का ध्यान तथा ड्राइवर का पुलिस वैरीफीकेशन अवश्य कराये। बैठक को समाज सेवी आनंद बिहारी शुक्ल, हरिओम रस्तोगी, श्याम जी मिश्र, के बी इंटर कालेज के प्राचार्य श्री प्रकाश पटेल, राम नारायण सिंह इंटर कालेज खजुरी के प्राचार्य शिव कुमार मिश्र आदि ने सम्बोधित किया। सभी सुरक्षित यातयात का सुझाव दिया। इस दौरान राम प्रकाश इंटर कालेज के प्रबंधक आशा राम यादव, इंदिरा मेमोरियल के रण जीत सिंह, सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल के सुधीश जायसवाल, आलोक शुक्ल, प्रधान पयागपुर राम जनक सिंह सहित सभी स्कूलो के प्रबंधक, शिक्षक, अभिभावक तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






