बहराइच। थाना रिसिया के लखैया जदीद में वैवाहिक कार्यक्रम में द्वार पूजा के दौरान आतिश बाजी और पटाखे फोड़ते समय द्वार पूजा करा रहे पंडित और नाई घायल हो गए। जिनके गले और पैर में छर्रे लगे थे। परिजनों ने हर्ष फायरिंग का आरोप लगा कर तहरीर थाने पर दी हैं
थाना रिसिया के लखैया जदीद में सितकहना, मल्ही पुर श्रावस्ती निवासी जगराम पुत्र फुलेराम तिलक लेकर आये थे। उन्ही के साथ में सिट कहना के ही निवासी उमा शंकर शर्मा पुत्र बुद्धि सागर उम्र 60 वर्ष तिलक चढ़वाने आये थे। इसी दौरान उमा शंकर को लखैया जदीद में ही राम विलास पुत्र झोथू के लड़की की शादी थी। इसलिये उमा शंकर को द्वार पूजा कराने के लिए ले गए। शुक्रवार की रात 11 बजे द्वार पूजा के दौरान आतिश बाजी और लहसुन दागे जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात फायरिंग से उमा शकर पंडित जी और जाबिर पुत्र रज्जब अली, नाई 70 वर्ष निवासी लखैया घायल हो गए। पंडित के भतीजे राजेश शर्मा पुत्र ब्रह्म दत्त शर्मा ने द्वार पूजा के दौरान अज्ञात फायर से चाचा के जख्मी होने की तहरीर दी है। । । । । एस एचओ मंजू पाण्डेय ने बताया कि द्वार पूजा के दौरान आतिश बाजी और हाथ से लहसुन फोड़े जा रहे थे। जिसमें लहसुन द्वार पूजा स्थल पर ही दग गया जिससे पंडित और नाई घायल हो गए। दोनों का चिकित्सीय परीक्षण के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। जाँच कर कार्यवाही होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






