उच्चाधिकारियों के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियो के खिलाफ थाना प्रभारी श्री दिनेश सिंह बिष्ट के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 /18 धारा 457,380/18 भादवि0 में वांछित चल रहे अभि0 नसीम उर्फ़ भुर्री पुत्र नसीर निवासी मुड़कट्टी दा0 पट्टीरामगढ़ी थाना बौंडी व मुल्कराज पुत्र श्यामबिहारी निवासी नौशहरा थाना बौंडी जनपद बहराइच को आज दिनांक 27.04.2018 को मुखबिर द्वारा मिली कि दो अभियुक्त गौरीशंकरपुरवा नहर के पास कही जाने के फिराक मे खड़ा था। विश्वास करके पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया गया। उनके कब्जे से दो अदद 12 बोर देशी तमंचा व चार कारतूस बरामद किया। उनकी निशानदेही पर थाना क्षेत्र के सूरतसिंह जगतपाल सिंह इंटर कालेज से चोरी गया टेलीविजन बरामद किया गया। दोनों आरोपियों ने हरदी, बॉडी व देहात कोटवाली थाना क्षेतों में चोरी करने की बात कबूल की। अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.थानाध्याक्ष श्री दिनेश सिंह बिष्ट थाना हरदी बहराइच
2.उ0नि0 राघवेंद्र सिंह सिंह थाना हरदी बहराइच
3.का0 अरविन्द चौरसिया थाना हरदी बहराइच
4.का0 सोनू राम थाना हरदी बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






