नानपारा(बहराईच) वर्तमान समय मे देश व प्रदेश वासी जबरदस्त महंगाई का सामना कर रहे है इसी के साथ ही नवीन शिक्षा सत्र की सुरुवात 1 अप्रैल से हो रही है इससे अभिभावकों को अब बच्चों के स्कूलों की बेतहाशा बढ़ती फीस कापी किताब रिनिवल खर्च का डर सता रहा है नवीन शिक्षा सत्र में क़स्बे के सभी स्कूलों ने अपनी फीस बड़ा दी है अभिभावक जब स्कूलों में अपने बच्चो के एडमिशन के सम्बंध में जाता है तो सबसे पहले रिनिवल के नाम पर लगभग 1000 रुपये वसूल किये जाते है सोचनीय विषय यह है कि उसी स्कूल में एक क्लास से दूसरे क्लास में जाने हेतु रिनिवल फीस किस बात की लेते है अंग्रेजी,और कॉन्वेंट वाले कॉपी किताब सब अपने ही स्कूल से मनमाने दाम पर देते है 2000-2500 रुपये में मिलने वाली किताब कापी का 6000-7000 रुपया लिया जा रहा है ऊपर से आई डी कार्ड, डायरी, के लिए अलग से 200 -300 रुपए वसूल किये जाते है अभिभावक बच्चों के भविष्य के कारण खुल कर बोल भी नही पा रहे है स्कूल प्रवेश, एग्जाम,स्मार्ट क्लास,कंप्यूटर समेत विभिन्न मदों में फीस के रूप में वसूली की जा रही है ज्यादातर स्कूलों में स्टेशनरी अपने ही स्कूल से दी जा रही है भ्रमण के नाम पर स्कूल वाले हजारों रुपये वसूलते हैं कुल मिलाकर स्कूल वाले सिर्फ अभिभावकों की जेब खाली कर रहे है शिक्षा को वयापार बना दिया गया है क़स्बे में बहुत ऐसे स्कूल भी चल रहे है जो गैर मान्यता प्राप्त है वहाँ पर भी जमकर अभिभावकों का आर्थिक सोषड़ किया जा रहा है अगर फीस जमा करने में ज्यादा टाइम लगा तो बच्चों को टार्चर करते है प्रति वर्ष स्कूल वाले वाहनों का किराया बढ़ाते रहते है क़स्बे में चल रहे बगैर मान्यता प्राप्त स्कूलो की सिकायत समय समय पर लोग करते रहे है मगर बेशिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक कोई भी कार्यवाही नही करना चाह रहे है मंहगी हो रही पढ़ाई के कारण बहुत से अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण नहीं करा पा रहे है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






