बहराइच 26 अप्रैल। जनपद बहराइच को 30 सितम्बर 2018 तक खुले में शौच की प्रथा से मुक्त कराये जाने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने कहा कि, कार्यशाला आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि इस क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी सरकारी व गैर सरकारी संगठनों को एक मंच पर लाकर नई ऊर्जा और उत्साह के साथ सार्थक प्रयास कर निर्धारित अवधि से पूर्व जनपद को ओडीएफ जैसे सम्मानित जिलों की सूची में स्थान दिलायें। सीडीओ ने श्री पाण्डेय ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत कार्य करने वाली सभी संस्थाओं को एक टीम भावना के साथ कार्य करना होगा ताकि इस मिशन को जन-अन्दोलन का रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि जन-जागरूकता से ही हम सब स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा इस मिशन की सफलता के लिए हमें घर-घर और गाॅव-गाॅव लोगों को जागरूक करना होगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि जनसहभागिता के बिना हमारे प्रयास कारगर नहीं होंगे। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत कार्य करने वाली सभी सरकारी व गैर सरकारी एजेन्सियों से अपेक्षा की कि किसी स्तर पर संवादहीनता की स्थिति न आने दें। कार्यशाला के दौरान यूनीसेफ के मण्डल सलाहकार रमेश अग्रवाल ने शौचालय निर्माण के लिए व्यवहारिक व तकनीकी पहलूओं के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने सीएलटीएस के सदस्यों से अपेक्षा की कि समुदाय के बीच जाकर खुले में शौच से होने वाली हानियों तथा घर में शौचालय के निर्माण के कारण होने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करें। लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी भी दी जाय। आगा खा फाण्डेशन के प्रतिनिधि विजय सिंह विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत 22 ग्राम पंचायतों में फाउण्डेशन की ओर से कराये जा रहे कार्यो की जानकारी प्रदान की गयी। टीसीएल के प्रतिनिधि डा. एस.के. पाण्डेय ने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण विकास तथा आजीविका आधारित कार्यक्रमों केे बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यशाला के दौरान सेव द् चिल्ड्रेन के प्रतिनिधि रिज़वान, जिला स्वच्छ भारत प्रेरक विवेक, जिला समन्वयक स्वच्छता पंकज शर्मा व अभिषेक सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के उद्देश्यों तथा स्वच्छता के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर एडीओ पंचायत व ग्राम पंचायत अधिकारियों ने भी कार्यशाला में मौजूद अधिकारियों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यशाला के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी ने मौजूद अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। कार्यशाला का संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विकास संजय मिश्रा ने किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






