कुशीनगर हादसे में 13 बच्चों की मौत के बाद घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी भड़क गए. दरअसल, घटनास्थल पर पहुंचते ही कुछ लोग भारत माता की जय के नारे लगाने लगे. इस पर सीएम योगी ने आप खो दिया और कहा, “ नौटंकी बंद करो, यह दुखद घटना है.”
सीएम योगी आदित्यनाथ कुशीनगर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई. उसी में से कुछ लोग वंदेमातरम् और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे. इसके बाद सीएम गाड़ी के बोनट पर चढ़ गए और लाउडस्पीकर लेकर उन्होंने कहा, “नारेबाजी बंद करो. नौटंकी बंद करो. यह दुखद घटना है. हम समस्या के समाधान की बात करें तो अच्छा होगा. मैं घटनास्थल का निरीक्षण करने आया हूं. यहां से हट जाओ.”
घटनास्थल के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां पर घायलों का हालचाल जानने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “घटना दुखद है. मैं कुशीनगर डिस्ट्रक्ट हॉस्पीटल और घटनास्थल देखने के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज आया हूं. 17 बच्चे और ड्राइवर उस वैन में थे. 13 बच्चों की मौत हुई है. 4 बच्चे और ड्राइवर यहां एडमिट हैं. सभी सुविधाएं इनको दी जा रही हैं.”सीएम योगी ने कहा,”वहां के जिला प्रशासन और गोरखपुर प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि हर संभव मदद करें. गोरखपुर कमिश्नर को शाम तक जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा है. शाम तक रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जीएगी. कई बातें सामने आई है. हेडफोन, ओवर लोडिंग. जो भी कारण होंगे. हम कठोर कार्रवाई करने में हिचकेंगे नहीं.”गौरतलब है कि गुरुवार सुबह 6.40 मिनट पर डिवाइन कान्वेंट स्कूल की वैन विशुनपुरा थाने के दुदही रेलवे क्रासिंग पर पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई. इस हादसे में 13 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार बच्चे और चालक नियाज गंभीर रूप से घायल है. मामले में गोरखपुर कमिश्नर अनिल कुमार को जांच सौंपी गई है. मुख्यमंत्री ने मामले में एफआईआर के भी आदेश दिए हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






