कोतवाली नानपारा में मंगलवार को अपनी पैरवी में पहुँचे पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने सी ओ सुरेन्द्र कुमार यादव की मौजूदगी में एस पी जुगुल किशोर पर कई गंभीर आरोप जड़े पूर्व विधायक ने कहा खुद को ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष बताने वाले एस पी की पी एम मोदी से शिकायत करूंगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कह कर सस्पेंड करा दूंगा नानपारा के श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल में उपजे विवाद के मामले में बीजेपी विधायक नानपारा माधुरी वर्मा के पति पूर्व विधायक दिलीप वर्मा अपने ऊपर केस दर्ज होने के बाद कोतवाली नानपारा पहुँचे और सी ओ की मौजूदगी में एस पी जुगुल किशोर पर निशाना साधते कहा कि एस पी खुद को ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष बनते घूम रहे है मोदी और योगी जी कहूँगा की एस पी को सस्पेंड करो योगी, मोदी की सरकार में सुनी नहीं जाती कैसे नहीं सुनेंगे अफसर एक वीडियो क्लीप में दिलीप वर्मा कह रहे है कुछ समय पूर्व एक सिपाही को मामूली गाली दे दिया तो 5 वर्ष की सज़ा हो गई थी वह तो किस्मत अच्छी थी कि पत्नी विधानसभा पहुँच गई पुलिस ने तो हत्या का केश भी दर्ज करने की कोशिश की थी इसी के साथ ही पूर्व विधायक ने पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर के चरित्र और कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए वहाँ मौजूद सी ओ सत्ता के दबाव में ऐसे दब कर सब सुनते रहे इस मामले में सी ओ नानपारा सुरेन्द्र कुमार यादव से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि मेरा रात्रि में ही स्तानन्तरण रिसिया हो गया है मै नानपारा से चला आया हूँ
जो सच्चाई है वही बात कही -पूर्व विधायक
दिलीप वर्मा का कहना है कि वह किसानों की पैरवी करने आये थे पूर्व विधायक ने कहा कि अगर किसानों की पैरवी करना गुनाह है तो मैंने गुनाह किया है और करता रहूंगा हम जनता के लिए काम करते है जनता को नही छोड़ सकते वाइरल वीडियो के मामले में पूर्व विधायक ने कहा कि जो सच्चाई है वही बात मैंने कही है
अभी वीडियो देखा नही -एस पी
पुलिस अधीक्षक बहराइच जुगुल किशोर ने कहा कि मैंने अभी वीडियो देखा नही है और न ही किसी ब्राह्मण महासभा का अध्यक्ष हूँ
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






