नानपारा की बीजेपी विधायक के पति पूर्व विधायक दिलीप वर्मा की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं 7 दिन पूर्व बाबागंज के निकट स्थित एक भट्टा पर पहुँच मैनेजर को लाठियों से पीटने और भट्ठा मालिक को जान से मारने की धमकी पूर्व विधायक दिलीप वर्मा की तरफ से दिये जाने का मामला सामने आया है रुपईडीहा थाना के इमामनागर गांव निवासी बलराम वर्मा गाओ के निकट भट्ठे का संचालन करते है भट्ठे पर गांव निवासी विनोद कुमार वर्मा मैनेजर के पद पर तैनात हैं विनोद ने थाने में तहरीर में कहा है कि बीते 18 अप्रैल को पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, अमर सिंह,फौजदार वर्मा, पंकज कुमार के साथ ही 200 अन्य लोगों के साथ भट्टे पर आ धमके और परामपुर के जमीन के मामले में भट्ठा मालिक बलराम वर्मा के प्रति अप्सब्द का प्रयोग करने लगे पूर्व विधायक और उनके असलहों से लैस साथियों ने हमला कर लाठी डंडों से पीटना सुरु कर दिया रुपईडीहा पुलिस ने इस मामले में पूर्व विधायक दिलीप वर्मा और उनके नामजद साथियों के अलावा 200 अज्ञात के खिलाफ धारा 147,148,323,504,506,के तहत केस दर्ज कर जांच सुरु कर दी है वहीं दूसरी तरफ रुपईडीहा थाना अंतर्गत बसंतपुर ऊदल गांव निवासी फौजदार वर्मा की तहरीर पर ईंट भट्ठा मालिक बलराम वर्मा और उनके मैनेजर समेत 4 लोगों पर 18 अप्रैल को रुपईडीहा थाने में समरसता दिवस पर हंगामा करने और रिवाल्वर लहराने का केस दर्ज हो चुका है थानाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि केस दर्ज होने के दिन ही बलराम वर्मा के मैनेजर की तहरीर मिली थी उसी पर अब पूर्व विधायक और इनके अन्य साथियों पर मुकदमा पंजीकृत हुवा है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






